इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया। अब इसे लेकर देशभर में गुस्सा फैल रहा है। लोग तुर्की का टूर कैंसलि करा रहे हैं तो वहां के बने प्रोडक्ट लेने से भी बच रहे है। इसी पर जब कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल पूछा गया तो वे एक दूसरे पर टालते नजर आए और सवाल का जवाब देने से बचते दिखें इसके बाद पवन खेड़ा ने कहा, इस बारे में बाद में बात करेंगे।

बीजेपी काे मिला मौका
इतना होने के बाद भाजपा कहा चुप रहने वाली थी। यह देखकर बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए एक्स पर लिखा, तुर्की और अजरबैजान ने आतंकी देश पाकिस्तान को समर्थन दिया, जिससे देश में गुस्सा है. बहिष्कार की मांग बढ़ रही है और आम लोग एकजुटता दिखा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस भारतीय जनता की भावनाओं के साथ खड़े होने में भी असमर्थ है।
कांग्रेस को देना पड़ा जवाब
इसके बाद जब सोशल मीडिया में कांग्रेस को ट्रोल किया जाने लगा तो जवाब में पवन खेड़ा ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा, चूंकि यह सवाल बीजेपी के एक आधिकारिक व्यक्ति ने उठाया है, तो पीएमओ और विदेश मंत्री देश के सामने स्पष्ट करें कि क्या सरकार ने तुर्की का राजदूतावास बंद कर दिया है और उससे सारे कूटनीतिक व व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं? विदेश नीति का फैसला सरकार का होता है, विपक्ष का नहीं, सरकार तुरंत स्थिति साफ करे।
pc- news18,jansatta,
You may also like
Rajnath Singh taunt Pakistan: 'जहां से पाकिस्तान खड़ा होता है वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कसा आतंक को मदद देने वाले मुल्क पर तंज
शिक्षिका की शर्मनाक करतूत, 13 साल के छात्र के साथ संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट का बड़ा फैसला
Web series update : पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, पत्नी कृति खरबंदा संग टीम ने जमकर किया सेलिब्रेशन
Rajasthan: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, सशस्त्र बलों को दी बधाई
हीट वेव में अस्थमा का खतरा? फेफड़ों को ऐसे रखें सुरक्षित!