इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमले के आरोपित राकेश भाई खिमजी को दिल्ली पुलिस ने देर रात तीस हजारी कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित की सात दिन के कस्टडी की मांग की। कोर्ट ने आरोपित को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अब पुलिस आरोपित से मामले से जुड़े विभिन्न पहलू पर पूछताछ करेगी।

होगी पूछताछ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली पुलिस ने संभवतः सुरक्षा कारणों से देर रात गुपचुप तरीके से आरोपित को पेश कर रिमांड पर लिया। पुलिस को दिन में आरोपित को पेश करने पर हंगामे या उस पर हमले का अंदेशा था। हमलावर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 132/221 के तहत सिविल लाइंस थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।
कितनी हो सकती हैं सजा
पीड़ित को गंभीर चोट लगने पर धारा 109(1) लगती है, जिसके तहत आजीवन कारावास तक की सजा का प्रविधान है। हालांकि, धारा 109 में 10 साल की सजा का ही प्रविधान है।
धारा 132 सरकारी कर्मी को चोट पहुंचाने, कार्य में बाधा डालने पर लगती है। इसमें दो साल सजा है।
धारा 221 में सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत तीन महीने की सजा और दो हजार जुर्माना है।
pc- ndtv.in,jagran
You may also like
आईओएए 2025 में छात्रों ने लहराया परचम, भारत को दिलाए चार गोल्ड और एक सिल्वर
राज्यसभा : गृहमंत्री अमित शाह ने 10 सदस्यों को संयुक्त संसदीय समिति में शामिल करने का किया प्रस्ताव
अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, बताया – नए कैप्टन को तैयार करने का सही समय
Vastu Tips- ड्राइंग रूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, बन सकती हैं कगांली का कारण
एशिया कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम जाएगी इस देश के दौरे पर,सीरीज के लिए की टीम की घोषणा