इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ऐेसे फैसले ले रहे हैं जिसका असर भारत पर साफ साफ दिखाई दे रहा है। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ा दी, जिसके बाद दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है और इसका असर सीधा भारत पर दिख रहा है। ट्रंप की ओर से किए एच-1बी वीजा नियमों में बदलाव का असर भारत पर काफी ज्यादा पड़ेगा। इस बीच ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर एच-1बी वीजा नियमों में बदलाव किया है।
क्या हुआ है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार (23 सितंबर, 2025) को वीजा के नियमों को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों में हाई सैलरीड और स्किल्ड लेवर के पक्ष में नियम बनाए गए हैं, अमेरिकी प्रशासन का यह कदम शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी 100,000 डॉलर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद उठाया गया है.।
नए वीजा के आवेदन पर ही लगेगी फीस
व्हाइट हाउस ने इसको लेकर सफाई भी दी, व्हाइट हाउस ने कहा कि 100,000 डॉलर की नई फीस केवल नए आवेदकों के लिए है इस कदम से वर्तमान लॉटरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी वीजा पर सफाई देते हुए कहा था कि 100,000 डॉलर का यह आदेश कोई वार्षिक फीस नहीं है, उन्होंने आगे कहा, यह एकमुश्त शुल्क है जो केवल आवेदन पर लागू होती है।
pc- mint
You may also like
क्या बिहार के ये प्रोजेक्ट पार लगाएंगे NDA की चुनावी नैया? BJP-JDU ने बनाया इलेक्शन का एजेंडा
दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने
ग़ज़ा: इसराइली हमलों में मारे गए 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी, सेना ने क्या कहा?
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिनेमा जगत में फ्लॉप लेकिन बिजनेस की पिच पर Vivek Oberoi मचा रहे धमाल! इन बिजनेस से खूब छाप रहे पैसा