इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे इन वीडियो में आप कभी किसी के ट्रेन में और मेट्रो में डांस का तो कभी रोमांस का वीडियो देख चुके होंगेे। कई बार फाइट के वीडियो भी सामने आते रहते है। इस बार भी वीडियो तो ट्रेन का ही हैं लेकिन इस बार फाइट या रोमांस का नहीं बल्कि चलती ट्रेन से उतरने का वीडियो है। एक पापा की परी टाइटल से मशहूर एक 15 साल की लड़की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बुरी तरह फिसलकर पटरी पर घिसटती हुई दिखी तो सोशल मीडिया सन्न रह गया।
चलती ट्रेन से उतरने की होड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की रफ्तार तेज है, लेकिन लड़की दरवाजे पर स्टाइल में खड़ी है, मानो कोई फोटोजेनिक एंट्री मारनी हो, आसपास के यात्री बार-बार मना करते हैं, चेताते हैं लेकिन इंस्टाग्राम रील की एंट्री उसे परेशान कर देती है। फिर हुआ वही जिसका डर था, लड़की ने उतरने की कोशिश की और सीधे जमीन से टकराकर पटरियों पर घिसटती चली गई। जैसे ही उसने अपना पैर बाहर रखा, संतुलन बिगड़ा और वह सीधा ट्रेन की दिशा में खिंचती चली गईे
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...पापा की परी के साथ वैसे सही हुआ। एक और यूजर ने लिखा...निकल गई सारी होशियारीं।
pc- abp news
You may also like
फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा शुल्क
South Bengal to Experience a Rise in Temperatures by Up to 5°C; Rain, Thunderstorms Continue Until Midweek
Crime: 'गले लगाया, गालों पर किया किस, पीठ को गलत तरह से छुआ', लिफ्ट में 10 साल की लड़की को मोलेस्ट करने के जुर्म में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन 〥
वक्फ कानून संशोधन 2025 पर आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 मई को CJI गवई की बेंच करेगी सुनवाई..