इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह 13,430 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी राज्य के दौरे की शुरुआत श्रीशैलम स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम और श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र से करेंगे। फिर कुरनूल में परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम करेंगे पूजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम, श्रीशैलम से करेंगे। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्ति पीठ का सह-अस्तित्व है, जो इसे पूरे देश में अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर बनाता है। प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का भी दौरा करेंगे।

जनसभा को करेंगे संबोधित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीशैलम दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुरनूल जाएंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री उद्योग, बिजली पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस आदि क्षेत्रों की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
pc-abp news,srisailamtourism.com, india tv hindi
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े` पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1460 छात्रों को दी गई डिग्री
कोर्ट के आदेश पर 13 वर्षों बाद जमीन पर मिला दखल
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट