Joke 1:
हिंदी के पीरियड में टीचर ने पप्पू से पूछा
दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है, इसका अर्थ स्पष्ट करो
पप्पू- बीवी हमेंशा घर में होती है, साली आती जाती रहती है....
पप्पू की बात सुनकर टीचर बेहोश.....
Joke 2:
गर्लफ्रेंड- अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो, मेरे पापा मेरी शादी
किसी रिक्शावाले से करा देंगे
बॉयफ्रेंड- अरे वाह, फिर तो ठीक है
गर्लफ्रेंड- वो कैसे?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि मेरे पापा ने कहा है कि, अगर मैं फेल हुआ
तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे.....

Joke 3:
टीचर (पप्पू से)- कितने साल के हो?
पप्पू- रजिस्टर में देख लो
टीचर- कहां के हो?
पप्पू- स्कूल रिकॉर्ड में देख लो
टीचर- सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो?
पप्पू- मेरे दिल से पूछ लो
टीचर- कहां है, तुम्हारा दिल?
पप्पू- अपनी बेटी से पूछ लो....
Joke 4:
एक बार एक लड़की के भाई ने अपनी बहन को लड़के के साथ बाइक पर देख लिया।
...
बहन ने भी अपने भाई को देखा,
और तुरंत बाइक से उतरकर लड़के को
जोरदार थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ दिए।
....
लड़का तिलमिला उठा और बोला-
अरे, पर मैंने गलती क्या की थी?
लड़की अपने भाई को पास आते देख बोली,
...
तो क्या,
तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार करती रहती।

Joke 5:
मंटू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
मंटू अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है-
कितना बार कहा है तुमसे अब वो न तुम्हारे घर आएगी
और न तुम्हारा फोन उठाएगी
तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां
मंटू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है...
You may also like
वर्किंग डे में भी पूरे होंगे 10,000 स्टेप्स, बस मानें ये ट्रिक्स
क्या परिणीति चोपड़ा ने बेबी बंप के साथ अपने यूट्यूब चैनल की वापसी की? जानें उनकी नई खुशखबरी!
ईरान और रूस के बीच आठ नए परमाणु संयंत्रों पर समझौते की चल रही वार्ता
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद
लहसुन से यूरिक एसिड को करें फ्लश, सही तरीका जानें और फायदेमंद बनाएं