इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैं लोगों का दोपहर के समय तो घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी इस समय प्रदेश में सक्रिय हो रहा हैं, भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके असर से पिछले दो दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए रहे।
कैसा रहेगा आगे का मौसम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 45 डिग्री के पार पहुंच चुके तापमान में भी राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं भारी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वही जोधपुर और उदयपुर संभागों में उष्ण लहर दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा कामां (भरतपुर) में 77 मिमी दर्ज की गई।
कैसा रहा तापमान
तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो समान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा रहा। वही नयूनतम तापमान पिलानी में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 42.2 डिग्री, अलवर 39.0 डिग्री, जयपुर में 40.8 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 39.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.7 डिग्री तापमान रहा।
pc- ndtv raj
You may also like
खलील पर टूटा वेस्टइंडीज़ी कहर, रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में उड़ाए 33 रन; देखिए VIDEO
हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण है, ये तेल ! तुरंत बंद कर दें …। 〥
शीघ्रपतन की समस्या को सिर्फ दिन में ख़त्म कर देता है ये चमत्कारी पौधा एक बार जरूर पढ़े ये खबर … 〥
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चन्नी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'पहलगाम घटना पर सरकार के साथ'
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो तो खुल जाएगी …। 〥