इंटरनेट डेस्क। दीपावली लक्ष्मी पूजा का दिन समाप्त हो चुका हैं और इस दिन बेहताशा आतिशबाजी हुई हैं और इसी के कारण भयंकर तरीके से प्रदूषण बढ़ गया है। इसका साइड इफेक्ट अब दिखना शुरू हुआ है, राजस्थान के बड़े-बड़े शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है, स्थिति यह हैं कि राजस्थान का भिवाड़ी देश के सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया है।
देश के 10 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार सुबह की ताजा रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान का इंडस्ट्रियल एरिया भिवाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसका एक्यूआई 318 है, जो बहुत खराब माना जाता है, इस हवा में ज्यादा देर रहने से लोगों को सांस की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. भिवाड़ी, दिल्ली-एनसीआर के पास होने के कारण, अक्सर प्रदूषण की मार झेलता है।
जयपुर में भी हाल खराब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदूषण के मामले में जयपुर भी पिछे नहीं है। भिवाड़ी ही नहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर का हाल भी ठीक नहीं है, यहां का एक्यूआई 226 तक पहुंच गया है। इसका सीधा मतलब है कि जिन्हें पहले से फेफड़ों की दिक्कत, दमा या दिल की बीमारी है, उनके लिए ये हवा तकलीफदेह साबित हो सकती है।
pc- firstindia.co.in
You may also like

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खास अंदाज में मनाई दीपावली, पोस्ट की खास फोटोज

पंजाब के पूर्व डीजीपी और पूर्व मंत्री के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, परिवार पर केस दर्ज

बेन करन का शतक, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर बनाई 232 रन की बढ़त

काबुल में भारत की वापसी... तकनीकी मिशन को पूर्ण दूतावास में किया गया अपग्रेड, तालिबान के साथ शुरू हुए नए संबंध

पाखी हेगड़े का नया भक्ति गीत 'छठी माई के बरतिया' जल्द होगा रिलीज




