इंटरनेट डेस्क। कीकू शारदा को लेकर काफी दिनों से खबरें हैं की उन्होंने कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई के बाद शो छोड़ा है क्योंकि दोनों का सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों लड़ते दिख रहे थे। अब इन अफवाहों पर कीकू शारदा ने अपना रिएक्शन दिया है।
क्या कहा कीकू ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने लिखा कि ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। ये बंधन कभी नहीं टूटेगा, कीकू ने कृष्णा के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों चार्ली चापलीन के लुक में नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे के लिप्स पर हाथ रखकर चुप होने का इशारा कर रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ’ये बंधन...कभी नहीं टूटेगा। वो जो लड़ाई थी वो प्रैंक था।
शो छोड़ने पर क्या बोले कीकू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे लिखा, आप ये फालतू की गॉसिप और अफवाह पर ध्यान ना दें कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा शो और परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।
pc- hindustan
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज