इंटरनेट डेस्क। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम के चर्चे तो आपने सुने ही है। पैसे और खेल से लेकर हर जगह उनके नाम के चर्चे है। अब खबर यह हैं कि रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका, जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ रोनाल्डो ने उन्हें प्रपोज किया था।
अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां कहा है। बता दें कि जैसे ही सगाई की अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैन्स ने इसकी कीमत का आकलन करना शुरू कर दिया। अंगूठी 5 सेंटीमीटर से ज़्यादा लंबी लग रही थी, जिसमें बीच में एक अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं।
आभूषण विशेषज्ञों ने तब से अंगूठी की कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैसे, अंगूठी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अनुमानित तौर पर हीरे की इस अंगूठी की कीमित 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर तक होने की उम्मीद है जो भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ हो सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सचˈ आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
रांची विवि में हर घर तिरंगा अभियान में कई प्रतियाेगिताओं का आयोजन
लखनऊ की सभी नगर पंचायतों में होगा हरिशंकरी का रोपण
14 अगस्त तक कराएं प्रधानमंत्री फसल बीमा, लापरवाही पर बैंक प्रबंधकों पर होगी एफआईआर
एनएबीएच की मान्यता वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना आरएमएल