इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में बारिश के दौर के बाद आज सर्दी का असर दिखा, सुबह के समय लोगों को ठंडी हवाओं के साथ में सर्दी का सामना करना पड़ा। अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम अब कमज़ोर पड़ गया है, लेकिन, इसका असर अभी भी जारी है। मंगलवार को राजसमंद के आमेट में तेज बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गई। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिली।
कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जालौर में 12एमएम, उदयपुर के लसाड़िया में 10, सलूंबर में 5, झालड़ा में 3, बाड़मेर के बायतू, गिद्दा में 6-6, पाटौदी में 13, चित्तौड़गढ़ में 2, डूंगरपुर में 1एमएम बरसात दर्ज हुई। वहीं, पाली, जोधपुर, जैसलमेर के कुछ इलाकों में भी देर शाम और रात को हल्की बारिश दर्ज हुई। इधर पिलानी, अलवर, टोंक, सीकर, दौसा, झुंझुनूं, जिला चूरू में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज से बारिश में कमी आएगी। आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी,. विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।
pc- patrika news
You may also like

छपरा की जनता वोट से लिखेगी बदलाव की नई कहानी: खेसारी लाल यादव

इस्तांबुल में कल होगी अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच अगले दौर की वार्ता

बिहार के चचा ने जुगाड़ से बनाई 'पुष्पक विमान' को टक्कर देने वाली चीज, इस तरकीब को देख हिल गए लोग

Air India Flights Delay: सिस्टम हैंग...उड़ानें लेट, हवाई अड्डों पर पैसेंजर्स की लंबी लाइनें, कब तक सामान्य होंगे हालात?

पटना सिटी गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव की धूम, गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष ने कहा-सभी धर्मों के लोगों ने लिया आशीर्वाद




