अगली ख़बर
Newszop

Women's Cricket World Cup 2025: भारतीय टीम का जीत से आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से दी मात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया है। ये महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच रहा, जिसमें बारिश ने भी खलल डाली। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 269 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण डीएलएस नियम की वजह से श्रीलंका को 47 ओवरों में 271 रनों का लक्ष्य मिला।

मैच में इस टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 211 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल ने 37 रन, हरलीन देओल ने 48 रन और दीप्ति शर्मा ने 53 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने भारत की श्रीलंका पर जीत में बड़ा योगदान दिया। पहली पारी में दीप्ति शर्मा तब बैटिंग करने आईं, जब भारत के 4 विकेट 120 रन पर गिर गए थे, इसके बाद उन्होंने अमनजोत कौर के साथ मिलकर 103 रनों की पार्टनरशिप की। उन्होंने 53 गेंद में 53 रन बनाए, वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई, तो यहां भी उन्होंने 3 विकेट लेकर जलवा बिखेरा।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें