इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं, प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक बड़ा फैसला किया हैं और टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी को एंट्री दी है। जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। टीम के मौजूदा ऑलराउंडर जैकब बेथेल इंग्लैंड की नेशनल टीम से जुड़ने जा रहे हैं।
उनकी जगह अब सीफर्ट खेलते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक यह फैसला कप्तान विराट कोहली की खास सिफारिश पर लिया गया है, क्योंकि सीफर्ट की हिटिंग पावर और इंटरनेशनल अनुभव उन्हें बड़े मैचों में फायदेमंद बना सकती है।
दरअसल जैसे-जैसे आईपीएल 2025 का प्लेऑफ नजदीक आ रहा है, टॉप 4 की टीमें अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गई हैं। आरसीबी जो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को जोड़ा है।
PC- businesstoday-in