इंटरनेट डेस्क। ऋषभ पंत का इंडियन प्रीमियर लीग का निराशाजनक सीजन जारी रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में 18 रन बनाए। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत की विफलता के बाद अपनी निराशा नहीं छिपा पाए और स्पष्ट रूप से परेशान दिखे। पंत ने ट्रैक से नीचे कदम रखा, जगह बनाई और उस पर बल्ला फेंका, लेकिन ऐसा करने से उनका संतुलन बिगड़ गया। बल्ला उनके हाथ से छूटकर स्क्वायर लेग अंपायर के पास जा गिरा, जबकि गेंद डीप पॉइंट क्षेत्र की ओर उड़ गई, जहां शशांक सिंह ने एक आसान कैच लपका। पंजाब के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने विकेट हासिल किया।
निराशाजनक रहा है यह सीजनबता दें कि लखनऊ सुपर जॉइंट के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 का सीजन निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए कुल 11 मुकाबले में ऋषभ पंत छह बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं। सीजन के रनों की बात करें तो ऋषभ पंत मंत्र 128 रन बनाने में सफल हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ ऋषभ पंत के द्वारा बनाए गए 63 रन किस सीजन का उच्चतम स्कोर है।
लखनऊ के लिए बढ़ी मुश्किलेंपंजाब के खिलाफ हारने के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़और मुश्किल होने वाली है। फिलहाल लखनऊ सुपर जॉइंट प्वाइंट्स टेबल में नवें पायदान पर हैं। लखनऊ में खेले गए अपने कुल 11 मुकाबले में मात्र पांच मुकाबले में जीत दर्ज की है और उसके पास फिलहाल 10 अंक है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए लखनऊ सुपर जॉइंट को अपने बाकी के मुकाबले में कम से कम तीन मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
PC : Times of india
You may also like
हैदराबाद से गांव लौटा था युवक, पूरा दिन रहता था अपने कमरे में, पुलिस ने छापा मारा तो निकला कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए 〥
Video:- रो रही बीवी को जबरदस्ती मौलाना की बांहों में लिटाया, हलाला के लिए हैवान बना ये मुस्लिम पति▫ 〥
शराब पीकर सोई लड़की, आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब▫ 〥
इंदौर में शादी की पहली रात पर बहू को मिली प्रताड़ना, मामला अदालत में पहुंचा
आगरा में चाची ने भतीजे की हत्या की, करंट लगाकर जान ली