इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के पलवल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार एक बार तो आपका रिश्तों पर से ही विश्वास उठ जाएगा। यहां पर एक भाई द्वारा रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग लडक़े द्वारा अपनी ही सगी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के पांच माह बाद लडक़ी के पेट में दर्द होने पर दुष्कर्म का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच में हुए पीडि़ता के गर्भवती होने की पुष्टि होने पर परिवार के लोगों की नींद उड़ गई।
इसके बाद पलवल के गदपुरी थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि लडक़ा और लडक़ी दोनों नाबालिग हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला महिलाने पुलिस को बताया कि नाबालिग बेटे ने अपनी ही सगी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। उसने जानकारी दी कि दोनों ही सगे बहन-भाई होने के कारण मामला उजागर नहीं हो सका। इस संबंध में दोनों ने परिवार के किसी भी सदस्य जानकारी दी थी।
ऐसे हुआ मामले का चौंकाने वाला खुलासा
एक दिन जब बेटी के पेट में दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने यहां पर लडक़ी के गर्भवती होने की पुष्ठि की। परिवार के लोगों ने लडक़ी से इसका करण पूछा तो उसने बताया कि नवंबर 2024 में उसके सगे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। ये हरकत करने के बाद भाई ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दौसा में सफाई कर्मी की बेटी की शादी में पंहुचा पूरा पुलिस थाना! किया ऐसा नेक काम कि हर तरफ हो रही तारीफ़
जाति जनगणना पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, कांग्रेस को क्यों घेरा
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव