काबुल,एजेंसी। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में रविवार रात एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है। यहां पर आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। खबरों के अनुसार, पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में भूकंप की वजह से 622 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व बताया गया है। इसकी गहराई मात्र 10 किमी थी। खबरों के अनुसार, यहां पर भूकंप रविवार रात 11:47 बजे स्थानीय समय पर आया, जो पाकिस्तान सीमा के पास है।
बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण मौतें और चोटें मुख्य रूप से जालालाबाद और आसपास के इलाकों में हुईं। तालिबान सरकार की ओर से बचाव कार्य शुरू किए जा चुके हैं। हालांकि दुर्गम इलाकों में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पानीपत में किराना दुकानदार के बेटे पर पर गोलीबारी का चौथा आरोपित गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद
आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत
दिल्ली से आए मेवों व पुष्पों से सजा बीकानेर का खाटू श्याम मंदिर, भक्ति से सराबोर हुआ माहौल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई लोगों ने की मुलाकात, स्वागत किया, ज्ञापन सौंपे
जोधपुर पहुंचा दिल्ली कैंट के लिए चलने वाली वंदे भारत का रैक