इंटरनेट डेस्क। सितंबर माह भी समाप्त होने के करीब है, लेकिन राजस्थान में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
मानसून की विदाई से पहले आज प्रदेश के जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर- बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है। यहां पर अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है। कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने से तापमान में इजाफा हुआ है। इसी कारण लोगों को यहां पर गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।
सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आपको बता दें कि इस बार राजस्थान में बहुत अधिक बारिश हुई है। इससे प्रदेश के लगभग सभी बांध भर चुके हैं। हालांकि लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। बहुत से लोगों को बारिश के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
“भारत को फाइनल में देख लेंगे..', हार के बावजूद नहीं थम रहे शाहीन शाह अफरीदी, भारत को दी खुली चुनौती
आत्मनिर्भर भारत का नया चैप्टर, शिपबिल्डिंग को 69,725 Cr का गिफ्ट, 30 लाख जॉब्स अनलॉक!
महिंद्रा SUVs पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट; होगी 2.5 लाख तक की बचत
भारतीय कानून का पालन करना पड़ेगा… एलन मस्क के X को HC से बड़ा झटका, क्या थी मांग?!
Mutual Fund: ज़ोमैटो, पेटीएम, नायका बने म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद