Next Story
Newszop

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब आमजन के हित में ले लिया है ये बड़ा निर्णय, जल्द ही होगा ऐसा

Send Push

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के हित में एक और बड़ा निर्णय ले लिया है। उन्होंने अब जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अब जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन किया है।

सीएम भजनलाल शर्मा के इस कदम के बाद डीपीआर को मेट्रो रेल नीति, 2017 के तहत केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है। केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलते ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

फेज-2 के माध्यम से टोंक रोड, विद्याधर नगर, प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल्स, सवाई मानसिंह अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम, कलेक्टेऊट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

लगभग 42.80 किलोमीटर की इस परियोजना में 36 स्टेशन में से 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंग। ये परियोजना जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किमी है।

PC: etvbharat
पडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now