Next Story
Newszop

Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले आई बुरी खबर, वनडे में दोहरा शतक लगाने वाला ये क्रिकेटर हुआ चोटिल

Send Push

खेल डेस्क। एशिया कप 2025 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है। खबर ये है कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण दलीप ट्रॉफी 2025-26 में पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

खबरों के अनुसार, यूके टूर के दौरान ईशान किशन ई-बाइक से गिरकर चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्हें टांके लगाने पड़े थे। वह अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ईशान किशन की जगह दलीप ट्रॉफी 2025-26 में पहले मैच के लिए ओडिशा के आशीर्वाद स्वैन को ईस्ट जोन की टीम में जगह दी गई है।

वहीं ईशान की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। खबरों के इसी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।
PC:india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now