इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि अगले दो हफ्ते में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ये पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके तहत 14 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियां कम ही रहेंगी।
अब विभाग की ओर से अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से आज से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश बढऩे का अलर्ट जारी किया गया है। 12 अगस्त तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान पूरे राज्य में सामान्य से कम बारिश होगी। कल से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में बारिश का प्रभाव कम ही रहेगा।
15 अगस्त के बाद प्रदेश में झमाझम बारिश क दौर शुरू होगा, जिसके 21 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने दी ये सलाह
मौसम विभाग की ओर से लोगों को मेघगर्जन के दौरान खुले में न रहने, पेड़ों के नीचे खड़े होने से बने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल कर रखने की सलाह दी गई है। लोगों को बारिश और तेज हवाओं के थमने तक सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह विभाग की ओर से दी गई है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आयुर्वेद का खजाना है धातकी का पौधा, जानें इसके चमत्कारी फायदे
बिहार : तेज प्रताप ने मौसेरी बहन के साथ मनाया रक्षाबंधन, चार बहनों ने भेजी है राखी
जीईएम पर 3 करोड़ ऑर्डर्स के माध्यम से हुई करीब 15 लाख करोड़ रुपए की सरकारी खरीद : पीयूष गोयल
काबुल बिजली संकट के बीच अफ़ग़ानिस्तान की 10 अरब डॉलर की ऊर्जा योजना आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखती है
पीएम मोदी और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-रूस संबंध और मजबूत करने पर सहमति