Next Story
Newszop

कांग्रेस ने Mamta Bhupesh को राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर कर दिया है नियुक्त

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी दी है। ममता भूपेश को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए ममता भूपेश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस संबंध में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि आप हमारे नेता मल्लिकार्जुन खडग़े एवं राहुल गांधी द्वारा लड़ी जा रही सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूती देंगी।

आप प्रदेश में दलितों की आवाज बनेंगी एवं संगठन को और सशक्त करेंगी: डोटासरा
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व मंत्री ममता भूपेश को राजस्थान कांग्रेस एससी (अनुसूचित जाति) विभाग का चेयरपर्सन नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर प्रदेश में दलितों की आवाज बनेंगी एवं संगठन को और सशक्त करेंगी।

टीकाराम जूली ने दी हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now