नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से हुई जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ''दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दयालपुर इलाके में इमारत गिरने से जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है।"
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी घोषणा की है कि हर मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद (दयालपुर) इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी और कई लोग मलबे में फंसे हुए थे। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
इमारत में करीब 20 से 25 लोग रह रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने की वजह क्या थी, लेकिन हादसे से कुछ घंटे पहले दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया था। तेज हवाएं और हल्की बारिश भी हुई थी, जो इसका कारण हो सकती है।
--आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी
You may also like
इजराइल ने गाजा में हमले जारी रखने का किया ऐलान
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
20 अप्रैल 2025 को बुध का तुला राशि में होग गोचर, इन राशि के जातकों को होगा धन लाभ…
'Jaat' Box Office Collection Day 9: Sunny Deol's Action Drama Maintains Strong Hold, Crosses ₹65 Crore, Challenges 'Kesari 2'
राजस्थान के इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर दर्शन करने दूर दूर से आते हैं भक्त, वीडियो में जानें डेस्टिनेशन