क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे थे। अब एशिया कप 2025 के लिए उनकी टी20 के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हो गई है। टीम में वापसी के साथ ही उन्हें सीधे तौर पर उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। इसे लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। जिनका जवाब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है। हालांकि, इन तमाम फैसलों के बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर एक दांव खेला गया है।
सूर्य ने बताया कि शुभमन गिल उप-कप्तान क्यों बने?
ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने इस पद पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इसके बाद भी एशिया कप 2025 में उनकी जगह शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। इस सवाल के जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'गिल ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच तब खेला था जब हम श्रीलंका गए थे। जब मैं कप्तान था, तब वह उप-कप्तान थे।' यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए एक नई टीम बनानी शुरू की। इसके बाद गिल सभी टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त हो गए। टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त होने के कारण उन्हें टी20 खेलने का मौका नहीं मिला।
शुभमन गिल को अपनी जगह पक्की करनी होगी
बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल ने अब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। गिल ने 21 टी20 पारियों में 30.4 की औसत से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 139 का रहा है। टीम के बाहर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड इससे बेहतर है। ऐसे में गिल को पहले बतौर बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। वह खासकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारियां खेलकर खुद को साबित कर सकते हैं।
You may also like
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के 5 दिलचस्प फैक्ट्स
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत