क्रिकेट न्यूज डेस्क।। जब से विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह दिग्गज खिलाड़ी संन्यास नहीं लेना चाहता था, लेकिन उसे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। अब एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि वह टीम के माहौल से खुश नहीं थे। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्थिति पहले जैसी नहीं रही, यही वजह है कि विराट को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।
विराट के संन्यास, गंभीर पर सवाल?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि टीम प्रबंधन ने उनसे कहा था कि वे कप्तानी की जिम्मेदारी किसी नए खिलाड़ी को सौंपना चाहते हैं। विराट कोहली मौजूदा प्रबंधन से खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें वह आजादी और माहौल नहीं मिल रहा था जिसकी उन्हें जरूरत थी। आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने पिछले साल टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और तब से माहौल काफी बदल गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में कप्तान रोहित ने खुद को ऐसा साबित किया जो बेहद चौंकाने वाला था।
विराट ने रवि शास्त्री से की बात
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने संन्यास लेने से पहले रवि शास्त्री से बात की थी। विराट कोहली ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह से भी बात की। इस दौरान विराट ने बीसीसीआई के किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की क्योंकि भारत-पाकिस्तान विवाद भी चल रहा था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से दो बार फोन पर बात की और इन दोनों ही फोन कॉल में विराट को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से नहीं रोका जा सका।
कुंबले ने कहा- जो भी हुआ गलत हुआ
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने विराट और रोहित के संन्यास को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनके विचार में दोनों खिलाड़ियों को विदाई मैच दिया जाना चाहिए था। कुंबले का मानना है कि जिसने भी यह निर्णय लिया है, उसे इसका जवाब देना चाहिए। कुंबले के अनुसार टेस्ट प्रारूप से दो बड़े खिलाड़ियों के अचानक बाहर होने से टीम पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
You may also like
सेमीकंडक्टर का 'सुपर हब' बन रहा उत्तर प्रदेश, दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार : यीडा सीईओ
माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अनोखे जश्न का गवाह बना जमशेदपुर, फैन ने कराई 3 गरीब लड़कियों की शादी
इंदौर पुलिस मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
सुप्रीम कोर्ट के 'फैसले' पर राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा सवाल, सीएम स्टालिन बोले- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे लड़ाई
'जो जीता वही सिकंदर' हुई री-रिलीज, पूजा बेदी ने फैंस से पूछा मजेदार सवाल