Belly Fat Loss: वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं- जैसे बहुत ज्यादा बाहर का खाना खाते रहने से, दिनभर एक जगह बैठकर काम करने से और एक्सरसाइज ना करने से वजन धीरे -धीरे बढ़ने लगता है और पेट बाहर निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में बेली फैट को कम करना जरूरी हो जाता है। आमतौर पर लोग पेट कम करने के लिए एक्सरसाइज करते हैं, योगा करना शुरू करते हैं या डाइटिंग वगैरह स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन, दिक्कतें उन्हें होती है जिनके पास समय नहीं होता।
समय की कमी के चलते अक्सर ही यह समझने में दिक्कत होती है कि वजन किस तरह कम किया जाए. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं. कुछ ऐसे काम और आम सी आदतें हैं जो शरीर का वजन कम (Weight Loss) करने और बाहर निकलती तोंद को अंदर करने में कारगर होते हैं।
1.शुगर का सेवन काम करें-
शुगर और शुगर वाली अन्य चीजों को डाइट से हटाया जा सकता है. जितना आप शुगर का सेवन कम करेंगे उतना वजन कम होने में मदद मिलेगी. खासकर कोशिश करें कि आपकी डाइट में शुगर वाले पैकेटबंद प्रोडक्ट्स ना हों. पैकेटबंद चीजें वजन में इजाफा करती हैं. आप चीनी के बजाय थोड़ा बहुत गुड़ या शहद को अपनी चाय या अन्य पकवानों में डाल सकते हैं.
2. फाइबर को करें शामिल –
आपको डाइटिंग करने की जरूरत नहीं है लेकिन खानपान में किए जाने वाले कुछ बदलाव वजन कम करने में लाभदायक साबित हो सकते हैं । आप डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन कर सकते हैं. फाइबर के सेवन से पाचन अच्छा बना रहता है और पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है जिससे बार-बार भूख नहीं लगती है।
3. गुनगुना पानी पिएं-
हल्का गर्म पानी (Warm Water) सही समय पर पिया जाए तो वजन घटता है. सुबह की शुरूआत गर्म पानी पीकर ही करें. इसके बाद आप कुछ भी खाते हैं तो उसके 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी पिएं. ऐसा करने पर फैट बर्न (Fat Burn) होने लगता है. वहीं, शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है और हाइड्रेशन से भी वेट लॉस में मदद मिलती है.
The post appeared first on .
You may also like
नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बड़ौदा घाट पर ठप पड़ी 237 करोड़ की जलापूर्ति योजना
पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सर्राफ पिता-पुत्र पर फायरिंग करने में तीन पर केस, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
जनकपुर से फारबिसगंज पहुंची नाबालिग लड़की को एनजीओ के माध्यम से आरपीएफ और जिला बल संरक्षण इकाई ने किया रेस्क्यू