बरेली, 23अप्रैल। विधि विभाग महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल एल- एल एम साइबर लॉ द्वितीय सेमेस्टर के छात्र व छात्राओं ने अपने सीनियर्स 4th सेमेस्टर के लिए विदाई समारोह “अलविदा महोत्सव'” का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अमित सिंह ,विभागाध्यक्ष विधि विभाग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। एल.एल .एम. द्वितीय सेमेस्टर के मेजबान छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर छात्र व छात्राओं को मल्टीपल टास्क दिए जिनके आधार पर मिस्टर फेयरवेल मोहित सिंह तथा मिस फेयरवेल राशि को चुना गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कोर्स कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह व द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्राओं जूही जायसवाल, अविरल गुप्ता ,विकास ,सुधांशु अजय कुमार गौतम , सूर्य प्रताप सिंह, भरत , सुजीत कुमार,हिमांशु ,श्रेया आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष व अन्य शिक्षकगण डॉ शहनाज अख्तर, डा लक्ष्मी देवी, श्री अमित कुमार सिंह, श्री नईमुद्दीन, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम, राष्ट्र वर्धन, प्रियदर्शिनी रावत ,रविकर यादव एल- एल एम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर के छात्र व छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: …. हम इसे आतंकियों के हाथ में नहीं पड़ने देंगे, हमले के 2 घंटे बाद कश्मीर की मस्जिद से बड़ा ऐलान
पहलगाम आतंकी हमला: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने मलेशिया में कमाए 9.85 मिलियन RM
“Samsung Galaxy S24″One UI 7 अपडेट लॉन्च, नए फीचर्स और AI का जलवा
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन