Next Story
Newszop

विधि विभाग एम.जे.पी . रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में एलएलएम साइबर लॉ के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Send Push


बरेली, 23अप्रैल। विधि विभाग महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल एल- एल एम साइबर लॉ द्वितीय सेमेस्टर के छात्र व छात्राओं ने अपने सीनियर्स 4th सेमेस्टर के लिए विदाई समारोह “अलविदा महोत्सव'” का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अमित सिंह ,विभागाध्यक्ष विधि विभाग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। एल.एल .एम. द्वितीय सेमेस्टर के मेजबान छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर छात्र व छात्राओं को मल्टीपल टास्क दिए जिनके आधार पर मिस्टर फेयरवेल मोहित सिंह तथा मिस फेयरवेल राशि को चुना गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कोर्स कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह व द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्राओं जूही जायसवाल, अविरल गुप्ता ,विकास ,सुधांशु अजय कुमार गौतम , सूर्य प्रताप सिंह, भरत , सुजीत कुमार,हिमांशु ,श्रेया आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अमित सिंह विभागाध्यक्ष व अन्य शिक्षकगण डॉ शहनाज अख्तर, डा लक्ष्मी देवी, श्री अमित कुमार सिंह, श्री नईमुद्दीन, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम, राष्ट्र वर्धन, प्रियदर्शिनी रावत ,रविकर यादव एल- एल एम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर के छात्र व छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now