-स्नेहिल, तनिष्क, फराज, प्रतीक, अदीब भी जीते-राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिपप्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के अफजल कुरैशी और आमिर रईस एवं वाराणसी के स्नेहिल राज गुप्ता, लखनऊ के तनिष्क बजाज और रामपुर के फराज खान, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शुक्रवार को पांचवें दिन प्रयागराज के अफजल कुरैशी ने वाराणसी के लविश खट्टर को 4-1 से, प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के मोहम्मद सादिक कुरैशी को 2-1 से, वाराणसी के स्नेहल राज गुप्ता ने प्रयागराज के अभिनव गुप्ता को 4-1, लखनऊ के तनिष्क बजाज ने गोंडा के अमर गुप्ता को 4-2, रामपुर के फराज खान ने प्रयागराज के अहयात अहमद को 4-2, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने लखनऊ के गौतम सिंह को 4-1, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने वाराणसी के कबीर करुणिक को 4-1 से हराया।इससे पूर्व हुए मैच में वाराणसी के मोहम्मद दाऊद ने लखनऊ के अहमद लारैब को 4-2, मेरठ के मनोज सिंह ने लखनऊ के सैयद बाकर रजा को 4-1, रामपुर के अनसब मोहम्मद खान ने लखनऊ के मोहम्मद दानिश अंसारी को 4-0 से हराया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?
सोनू सूद लॉन्च करेंगे स्टार प्लस का नया शो 'संपूर्णा'