बांकुड़ा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal के बांकुड़ा जिले में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न थानों की ओर से एक के बाद एक छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित और खतरनाक आतिशबाज़ी जब्त की गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार , जिले के कई इलाकों में विभिन्न ब्रांडों और प्रकारों के अवैध पटाखे बड़ी मात्रा में भंडारित किए जा रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी की. अभियानों के दौरान सैकड़ों किलो विस्फोटक सामग्री और कई तरह के उच्च ध्वनि वाले पटाखे बरामद किए गए.
बांकुड़ा जिला पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी त्योहारों — खासकर काली पूजा और दीपावली — के मद्देनज़र की गई है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित आतिशबाज़ी की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला Superintendent of Police ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सरकारी रूप से स्वीकृत ग्रीन क्रैकर्स का ही उपयोग करें और अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त
श्रीराम जन्मभूमि के तीनों द्वारों का नामकरण कर हुई भव्य सजावट
जब कुमार सानू ने 24 घंटे में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने, बनाया था नया कीर्तिमान
मुंबई : बेटी की हत्या, पत्नी को किया घायल, फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर` समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश