अगली ख़बर
Newszop

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

Send Push

—प्रदेश के आयुष मंत्री ने 31 दिवसीय हस्तशिल्प मेला का किया उद्घाटन

वाराणसी,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में देव दीपावली व गंगा महोत्सव के अवसर पर चौकाघाट स्थित अर्बन हाट, सांस्कृतिक संकुल में आयोजित 31 दिवसीय बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर किया.

24 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रवेश नि:शुल्क है. इस अवसर पर मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि हस्तशिल्प मेला में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का अनोखा संगम है. बनारस एवं आसपास के लोगों के लिए हर्ष का विषय है कि उन्हें अब दूर कहीं हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने के लिए नही जाना नहीं पड़ेगा. भारत के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का सीधे खरीदारी अर्बन हाट के इस मेला में कर सकते हैं.

आयोजकों के अनुसार मेला में छठे दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में घरेलू उपयोगी सभी सामान उपलब्ध है. मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक है. मेला के मुख्य आकर्षण, रामपुर की चादर, लेदर जैकेट, कश्मीरी शाल, सदरी बंडी, बेडशीट कंबल रजाईयां, दिल्ली की आर्टीफिशियल ज्वैलरी, बनारसी साड़ी, लखनऊ चिकन, किचन वेयर कटलरी, बच्चो के खिलौने, जूट बैग, गिफ्ट आईटम, खादी कुर्ता पजामा, खादी कुर्ती, भागलपुर साड़ी सूट, Gujaratी बेड शीट एवं खान पान के स्टाल लगाये गये है. उद्घाटन के अवसर पर अजय कुमार तिवारी, आशुतोष मिश्रा (मेला प्रभारी) क्षेत्रीय भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें