बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मलकीसर छाेटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार तड़के तीन बजे हुए हादसे के बाद बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी। परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
2K डिस्प्ले या 7550 mAh बैटरी? POCO F7 और Ultra का सच सामने आया!
बिहार में नीतीश की नहीं, भाजपा की सरकार : कृष्णा अल्लावरु
मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे से बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल विखे-पाटिल के घर पहुंचा, बैठक जारी
दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या, आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
30 अगस्त 2025 की टॉप 10 खबरें: दिल्ली में बारिश का तांडव, बिहार में महिलाओं को सौगात!