– दो बाइक सवारों की मौके पर ही गई जान
नगांव (असम), 25 मई . नगांव जिले में स्थित 36 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने रविवार को बताया कि पहला हादसा कठियातली रंगबेंग इलाके में हुआ, जहां हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक मौके पर ही मारे गए. मृतकों की पहचान डबका चांगमाजिर गांव के रहने वाले उत्पल तकबी और हेमरिन तेरॉन के रूप में हुई है.
दूसरा हादसा रांगलु इलाके में हुआ, जहां एक व्यक्ति अपनी गाड़ी खड़ी कर हाईवे पार कर बाजार जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है. इन हादसों से इलाके में दहशत का माहौल है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
IPL 2025, PBKS vs MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बहला-फुसलाकर रायपुर की लड़की को एमपी लाई, जबरदस्ती शादी के लिए महिला ने एक लाख रुपए में बेचा
4 चौके और 5 छक्के! Dewald Brevis ने रचा इतिहास, CSK के लिए IPL में ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
सज्जनता के साथ शक्ति भी जरूरी: मोहन भागवत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व वार्डवासियाें के साथ सुना 'मन की बात'