पौड़ी गढ़वाल, 4 मई : पुशपालन विभाग के अपर निदेशक डा.बीएस जनपांगी ने पशुधन प्रसार अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी तिमाही में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए.
डॉ. जनपांगी ने यह स्पष्ट किया कि विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पूर्ण योगदान देना होगा. उन्होंने जनपदीय स्तर पर पशुधन विकास एवं संवर्धन हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर भी बल दिया.
बैठक के दौरान, पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को डॉ. जनपांगी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनके समुचित समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ डीएस बिष्ट, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विशाल शर्मा, प्रदीप डौंढियाल आदि शामिल रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
आईपीएल 2025 : पंजाब ने लखनऊ को जीत के लिए 237 रनों का दिया लक्ष्य, प्रभसिमरन ने ताबड़तोड़ 91 रन बनाए
क्या आप जानते हैं बारवाड़ा किले के अंधेरे कमरे में क्या है? वीडियो में जानिए इस किले के खौ़फनाक किस्सों और शापित इतिहास के बारे में
ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन सफर, एक बार बैठने पर 4 दिनों तक उतरने का नहीं मिलेगा मौका 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ने के सवाल पर ये दिया जवाब...
दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक, शराब मांसाहार से दूर.. ये है मुकेश अंबानी की 9 ख़ास बातें 〥