हमीरपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को जिला हमीरपुर के सभी न्यायिक परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायिक परिसर में कार्यरत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उधर, न्यायिक परिसर बड़सर में न्यायिक दंडाधिकारी मनु प्रिंजा और न्यायिक परिसर नादौन में सीनियर सिविल जज अनुज बहल ने तिरंगा फहराया। इस दौरान अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम (एलएडीसीएस) के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला पटनौण में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती बोर्ड का किया जाएगा गठन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा
सत्ता लोलुपियों ने जब-जब चाहा इस देश को खंडित किया: रंगनाथ
ठाणे जिले में मोबाइल चिकित्सा इकाइयों को टैबलेट वितरित
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जाˈ कर सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
ज़्यादा प्रोटीन खाने के नुकसान: रोज़ाना इन फूड्स से सेहत को हो सकता है बड़ा खतरा