हरिद्वार, 5 मई . हरिद्वार का आयुष विभाग योग दिवस को एक दिवस तक सीमित ना कर जनआंदोलन बनाने के प्रयास में जुट गया है. 1 जून से 29 जून तक पूरे जिले में योग कार्यक्रमों और शिविरों की धूम रहेगी. अभी से जिले के 300 से ज्यादा गांवों और कस्बों में सुबह के समय योग अभ्यास, योग संभाषा सत्र और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इन आयोजनों की अगुवाई जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश, राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार उपाध्याय, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ और योग चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम कर रही है.
डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि गांव-गांव में योग का प्रचार-प्रसार कर लोगों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सजग किया जा रहा है. आयुष विभाग की ये पहल जन-जन को स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित कर रही है.
ग्राम सभाओं में हो रहे इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों व लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. योग विशेषज्ञ डॉ. नवीन दास, डॉ. भास्कर आनंद, डॉ. विकास जैन, डॉ. अश्वनी कौशिक जैसे अनुभवी चिकित्सक लोगों को सरल योगाभ्यास सिखा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ के बारे में समझा रहे हैं.
योग शिविरों का संचालन डॉ. मोनिका प्रभाकर, डॉ. दीक्षा शर्मा, डॉ. मनीषा चौहान, डॉ. सोरमी सोनकर, डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. आरती पाठक, डॉ. भाष्कर आनंद शर्मा, डॉ. योगेन्द्र जैस्वाण, डॉ. विकास दुबे, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. विजेन्द्र कुशवाह और अन्य चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है. आयुष विभाग के इस आयोजन का उद्देश्य है – हर व्यक्ति तक योग, हर परिवार तक स्वास्थ्य.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित
जबलपुर के ग्राम रिंवझा में भागवत कथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः टेक्सटाइल सेक्टर को नई उड़ान देने विकसित हो रहा रेडीमेड गारमेंट्स होजियरी पार्क