हिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायी विरासत को आगे बढ़ाते हुए शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विकास शर्मा को डॉ. कलाम एक्सीलेंस गोल्ड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें शोध कार्यों की वरिष्ठ श्रेणी में उनके समर्पण, समावेशी शिक्षा, रचनात्मकता और भविष्य के लिए तैयार शैक्षिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है।यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान बुधवार काे डीकेआईएफ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह और उपाध्यक्ष श्वेता सिंह ने डॉ. शर्मा को यह सम्मान सौंपा। डॉ. विकास शर्मा को यह अवॉर्ड मल्टी-डिसिप्लिनरी प्रैक्टिसेज़, टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन और गेम-बेस्ड लर्निंग जैसे नवाचारों में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है, जो आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावशाली और विद्यार्थियों के लिए रुचिकर बनाते हैं। यह उपलब्धि न केवल डीपीएस हिसार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि शिक्षा जगत में नवाचार और समर्पण की मिसाल भी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सुरेन्द्र वर्मा: हिन्दी साहित्य और नाटक के अग्रणी सितारे, रचनाओं में परंपरा-आधुनिकता का अनूठा संगम
सीएम धामी ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों का जाना हाल, बचाव कार्य के दिए निर्देश
नीरजा भनोट : 23 की उम्र में किया था दुनिया को हैरान, बचाई थी सैकड़ों जिंदगियां
सियांग नदी पर बाँध के ख़िलाफ़ सड़कों पर अरुणाचल के लोग, ये है वजह - ग्राउंड रिपोर्ट
हिमाचल में 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, एक आईपीएस अधिकारी को तैनाती