– ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिक इस्तेमाल करने वाले बीएलओ को मिलेगा इनाम
मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी में जुटे चुनाव अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। अब ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का अधिकतम प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राज्सव) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) प्रभारी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है। ई-बीएलओ ऐप से मतदाताओं की एंट्री करने वाले बीएलओ को सामान्य मानदेय के साथ 200 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। जिन बीएलओ ने अपने क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एंट्री ई-बीएलओ ऐप से की होगी, उन्हीं को इनाम के लिए चुना जाएगा। एडीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों और सहायक निर्वाचक नामावली अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस योजना की जानकारी हर बीएलओ तक पहुंचाएं और आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं।
जिले के शीर्ष आठ बीएलओ को मिलेगा इनाम :
प्रथम स्थान : 10,000 रुपये
द्वितीय स्थान : 8,000 रुपये
तृतीय स्थान : 6,000 रुपये
शेष पांच को : 3-3 हजार रुपये
शर्तें भी हैं जरूरी
– 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता एंट्री ई-बीएलओ ऐप से करनी होगी।
– सामान्य मानदेय के अलावा हर एंट्री पर 200 रुपये बोनस भी मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
फ्रोजन शोल्डर क्या है? जानिए शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसे महाराष्ट्र के संतोष गंगाशेट्टी, करोडों के हुए कर्जदार
मजबूत घरेलू खपत और सरकारी खर्च के बीच वित्त वर्ष 2026 में भारत की वृद्धि दर मजबूत बनी रहेगी : रिपोर्ट
हार्ट अटैक से पहले शरीर देता है ये खतरनाक संकेत
21000 लगाओ, लाखों रुपये पाओ... निर्मला सीतारमण के नकली वीडियो से करोड़ों की ठगी, जानें कैसे बचें और फंस जाएं तो क्या करें