Next Story
Newszop

महादेव एप से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के चार सट्टेबाज गिरफ्तार

Send Push

image

20 मोबाइल, लैपटॉप,24 एटीएम,पासबुक बरामद

झांसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली व स्वाट की संयुक्त टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महादेव एप से सट्टा खिलाने वाले चार सट्टेबाज गिरफ्तार किये हैं। गिरोह का सरगना रोलेक्स यादव विदेश में बैठकर नेटवर्क चलाता है। पकड़े गये सट्टेबाजों से 20 मोबाइल, लैपटॉप, 24 एटीएम, पासबुक व चैकबुक आदि बरामद किया गया है।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़ागांव गेट स्थित पॉश कॉलोनी पशुपति के कमरे से यह खेल चल रहा था।पकड़े गये सटोरियों में सुदीप यादव व नितिन यादव मोठ, मनोज केवट बिजौली,व शिवम यादव बाहर दतियागेट कोतवाली शामिल है। महादेव एप्प के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने/खिलाने वाले इण्टर नेशनल गिरोह के 04 शातिर सटोरी गिरफ्तार किये गये। जिनके कब्जे से लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 24 एटीएम कार्ड, 07 पासबुक, 06 चेकबुक, वाईफाई, एडॉप्टर, रजिस्टर/डायरी व 33,500 रूपये नगद बरामद हुआ है।

गिरोह का सरगना रोलेक्स यादव विदेश में बैठकर यह गिरोह संचालित करता है। उसके साथी गजेंद्र यादव उर्फ़ दाऊ ब्लू बेल्स के पास बिजौली थाना प्रेमनगर,नीरज वर्मा निवासी नरिया बाजार कोतवाली,मोहित सोनी उर्फ़ चमन दीक्षित बाग कोतवाली झांसी आदि भी इसमें जुड़े हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now