Next Story
Newszop

इंटर मिलान के खिलाफ बेंच पर रहेंगे लेवांडोव्स्की,कोच हैंसी फ्लिक ने दी जानकारी

Send Push

मिलान, 6 मई . चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले से पहले बार्सिलोना को बड़ी राहत मिली है. स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की पूरी तरह फिट हो चुके हैं, लेकिन कोच हैंसी फ्लिक ने साफ किया है कि वे इंटर मिलान के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत बेंच से करेंगे. पहला लेग 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ था और अब दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला सैन सिरो में खेला जाएगा.

चोट से उबरकर टीम में लौटे लेवांडोव्स्की

पोलैंड के कप्तान लेवांडोव्स्की पिछले महीने सेल्टा विगो के खिलाफ मुकाबले में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे और पहले लेग में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वो फिट हैं और बतौर सब्स्टीट्यूट मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

कोच फ्लिक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, वो हमारी उम्मीद से ज्यादा तेजी से ठीक हुए हैं और बेंच पर मौजूद रहेंगे. ज़रूरत पड़ी तो हम उन्हें उतार सकते हैं.

40 गोलों वाले स्ट्राइकर की वापसी बड़ी ताकत

लेवांडोव्स्की इस सीजन में अब तक सभी प्रतियोगिताओं में 40 गोल कर चुके हैं. ऐसे में उनकी वापसी से बार्सिलोना को जीत की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में इंटर को हराना होगा. फ्लिक के कोच बनने के बाद बार्सिलोना इस सीजन में चार बड़े खिताब जीतने की दौड़ में है.

ओल्मो बोले – ‘हम सब कुछ जीतना चाहते हैं’

बार्सिलोना के मिडफील्डर दानी ओल्मो ने कहा, “मैंने सोचा था कि हम इस मुकाम तक आएंगे. हम हर खिताब जीतना चाहते हैं और हमारे पास ऐसा करने वाली टीम भी है.”

ओल्मो ने यह भी कहा कि अगर इंटर की टीम लमिन यमाल पर फोकस करेगी, तो बार्सिलोना के अन्य खिलाड़ी मौके का फायदा उठाएंगे.

यमाल फिर मचाएंगे तहलका?

17 वर्षीय यमाल ने पिछले मुकाबले में इंटर की डिफेंस को काफी परेशान किया था. उन्होंने एक शानदार गोल किया और दो बार पोस्ट से भी टकराए. इंटर के कोच सिमोने इनज़ाघी ने माना कि यमाल को स्पेशल अटेंशन दी जाएगी, लेकिन ओल्मो ने कहा कि इससे बार्सिलोना की योजना नहीं बदलेगी.

फाइनल में पहुंचेगी विजेता टीम

मंगलवार को होने वाला यह मुकाबला तय करेगा कि फाइनल में म्यूनिख में कौन पहुंचेगा. वहां विजेता टीम का सामना आर्सेनल या पेरिस सेंट जर्मेन में से किसी एक से होगा.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now