राजगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागारोनी में आभापुरा मार्ग स्थित जन सुविधा केन्द्र पर अचानक आग लग गई, जिससे पाइंट में रखे एलपीजी सिलेंडर आग की चपेट में आए और एक के बाद एक पांच सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिसके धमाकों की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आग से दुकान सहित उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया। आग लगने की वजह दुकान में रखे इन्वर्टर में शाॅर्ट- सर्किट होना बताया गया है। पुलिस ने रविवार को आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी रवि ठाकुर के अनुसार बीती रात ग्राम गागारोनी में आभापुरा रोड पर जन सुविधा केन्द्र में रखे इंवर्टर में शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लगी, जिससे समीप में रखे एलपीजी सिलेंडर चपेट में आ गए और एक के बाद एक पांच सिलेंडर ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट और आग की लपटों को देखकर क्षेत्र में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान त्योहार के चलते दुकान बंद थी, जिससे दुकानदार सहित कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नही था। आग से दुकान में रखे कुर्सी-टेबल, इलेक्ट्राॅनिक सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला साथ ही दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया गया। बताया गया है कि गांव के पुरुषोत्तम गुप्ता की दुकान में प्रेम लववंशी जन सुविधा केन्द्र संचालित करता है। जन सुविधा केन्द्र का गैस एजेंसी से अनुबंध है, जो क्षेत्र में सुविधा के तौर पर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर वितरित करता है। घटना से दहशत में आए ग्रामीणों ने मांग की है कि एलपीजी गैस सिलेंडरों का भंडारण या गोदाम किसी भी परिस्थति में रहवासी क्षेत्र में नही होना चाहिए साथ ही प्रशासन को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। थाना प्रभारी रवि ठाकुर का कहना है कि केन्द्र पर रखे इंवर्टर में शाॅर्ट- सर्किट होने से आग फैली और एक के बाद एक पांच सिलेंडर ब्लास्ट हुए, जिसमें कोई जनहानि नही हुई है। मामले में केन्द्र में रखे सुरक्षा मानकों की उपलब्धता की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक