धमतरी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शासकीय हाईस्कूल अरौद डूबान में शिक्षक प्रदाता नियुक्त करने की मांग को लेकर साेमवार को शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्कूली बच्चों के हित में तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग की.
हाईस्कूल अरौद डूबान के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण, ग्राम पटेल गजानंद, मानसिंग, नारायण एवं रामकुमार ने बताया कि गांव के शासकीय हाईस्कूल स्कूल में विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषय के पद रिक्त है. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों की शैक्षणिक स्तर लगातार गिरते जा रहा है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग करते है. इस दौरान रामजी, शिशुपाल, नरेश ध्रुव, चंद्रहास यादव, गजानंद मरकाम, देवनाथ नेताम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
वेल्डिंग वाले चश्मे... पहले बाबर आजम अब नोमान अली, रमीज राजा ने तो हद ही पार कर दी, कमेंट्री का एक और ऑडियो वायरल
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए` अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
राजस्थान के इस चावल के विदेशी भी हैं दीवाने, किसानों को भी मिल रहा अच्छा मुनाफा
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने की ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा
पेट हमेशा भारी और फूला-फूला क्यों रहता है? डॉक्टर ने बताईं 3 'अजीब' वजहें, जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता!