भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान समस्त मातृशक्ति का अपमान : लाल बहादुर खोवालहिसार, 15 मई . महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है. हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स में बैठक आयोजित करके हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित करके मंत्री विजय शाह को अपने पद से तुरंत हटाने की मांग की है. बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, जिला अध्यक्ष रतन सिंह पानू, प्रदेश सचिव पवन तुंदवाल व श्वेता शर्मा, बजरंग ईंदल, एडवाकेट सत्यवान जांगड़ा, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल, गौरव टुटेजा, शबनम, मीना तिजारिया, गौरव शर्मा व आशा बहलान सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने गुरुवार काे कहा कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने वाली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी न केवल शर्मनाक है बल्कि यह भारत की बेटी का अपमान है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा कर्नल कुरैशी को पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों की बहन बताना देश में अराजकता व अलगाववाद फैलाने का प्रयास है. खोवाल ने कहा कि वैसे तो भाजपा देशभक्ति, तिरंगा यात्रा व सामाजिक समरसता के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन भाजपा के ही मंत्री विजय शाह के बयान से भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया है.
/ राजेश्वर
You may also like
भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद
Cannes: उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
Gujarat News: रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी
राहुल गांधी 'नाटक' करने में बहुत तेज हैं: रविशंकर प्रसाद
'शौंकी सरदार' फेम पंजाबी सिंगर बब्बू मान बोले- सिनेमा का मुकाबला ओटीटी नहीं कर सकता