लखनऊ,05 नवम्बर (हि स) . कार्तिक पूर्णिमा एवं प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में कौमुदी घोष संचलन निकाला गया. संघ के पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने लालबाग स्थित नगर निगम पार्क से कौमुदी संचलन घोष वादन के साथ प्रारम्भ किया. वाद्य यंत्र बजाते हुए संचलन नगर निगम कार्यालय के सामने Indian जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय होते हुए अटल चौहारा (हजरतगंज) पहुँचा. यहां से मेफियर चौराहा होते हुए संचलन गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा पहुँचा.
गुरूद्वारा के सामने स्वयंसेवकों ने शिवरंजनी व जन्मभूमि का वादन किया. इसके बाद शर्मा टी स्टाल होते हुए नगर निगम पार्क वापस पहुंचकर संचलन पूर्ण हुआ. इस संचलन में शामिल सभी स्वयंसेवक कोई न कोई वाद्य यंत्र बजाते हुए संचलन किया.
संचलन में सबसे आगे घोष दण्ड,उसके बाद आनक दल,फिर प्रणव का दल और उसके पीछे बिगुल,झल्लरी,वंशी और अंत में वेणु का दल संचलन करते हुए वाद्य यंत्र बजा रहा था. संचलन में शामिल स्वयंसेवकों ने भूप, मीरा, तिलंग, शिवरंजनी, जन्मभूमि व ध्वजारोपणम की रचना बजाई. इसी प्रकार शंख में किरण, उदय, श्रीराम, गायत्री व ध्वजावतरणम बजाया गया.
लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि कौमुदी संचलन की विशेषता है कि यह हमेशा रात्रि में होता है. शताब्दी वर्ष में विजयादशमी के अवसर पर लखनऊ में 400 से अधिक स्थानों पर पथ संचलन निकाला गया.
इस अवसर पर लखनऊ के विभाग प्रचारक अनिल,विभाग सह शारीरिक प्रमुख अतुल सिंह, बृजनन्दन राजू,विभाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख शिवा उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

Bankipur Voting Live: अबकी बार पिता की विरासत बचा पाएंगे नितिन नवीन? पटना के बांकीपुर सीट का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

Sarairanjan Voting Live: नीतीश के करीबी विजय चौधरी का क्या होगा? समस्तीपुर के सरायरंजन का लाइव वोटिंग अपडेट जानें

पर्सनल लोनˈ नहीं चुकाया तो क्या जाना पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके﹒

Lakhisarai Voting Live: लखीसराय में विजय सिन्हा की 'चौथी जीत' बनाम महागठबंधन की सेंधमारी, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज़: मौसम का हाल और सुझाव




