मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के बरीसलाहपुर गांव के पास रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ईंट लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सिकिया गांव निवासी संजय यादव (34) पुत्र जोखू यादव अपने साथी संजय उर्फ गब्बर (30) पुत्र रामसेवक के साथ ईंट जमालपुर पहुंचाकर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में चालक संजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संजय उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर कमला शर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रैक्टर मालिक राजेश यादव पुत्र पन्ना यादव निवासी भभुआर की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
किशोर` लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता