धर्मशाला, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh Indian जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब राजनीति नहीं, झूठ का शोध संस्थान चला रहे हैं. Haryana चुनाव में भाजपा पर लगाए गए उनके ‘वोट चोरी’ के आरोप हास्यास्पद और निराधार हैं.
परमार ने कहा कि राहुल गांधी को Bihar में आसन्न हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए वे पहले से ही बहाने गढ़ने में जुट गए हैं. sunday को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता बार-बार नकार चुकी है. अब जब Bihar और Haryana में हार तय है, तो वे पहले से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान और किरेन रिजीजू द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए विपिन परमार ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा चुनाव के वक्त विदेश चले जाते हैं और फिर हार का ठीकरा लोकतंत्र पर फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी रणनीति है जब जनता साथ न दे, तो ईवीएम या वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा दो.
हिमाचल में सुक्खू सरकार बनी झूठ की प्रयोगशाला
विपिन सिंह परमार ने कहा कि Himachal Pradesh में Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार भी राहुल गांधी के ही रास्ते पर चल रही है. वादे बड़े, काम शून्य. उन्होंने कहा कि महिलाओं को, कर्मचारियों को, युवाओं को और किसानों को दी गई गारंटियां आज तक कागज़ों में दबी हैं. प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

जसप्रीत बुमराह सबसे अहम गेंदबाज नहीं हैं... टी20 विश्व कप से पहले बड़ा बयान, जिसने मचाया हलचल

चुनावी प्रचार पर लगा विराम, दूसरे चरण को वोटिंग आज

IND A vs SA A: 417 रन का लक्ष्य चेज कर दक्षिण अफ्रीका ए ने जीता दूसरा अनौपचारिक टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

प्रदूषण बढ़ रहा है... हम मैराथन, स्पोर्ट्स डे मना रहे हैं, दिल्ली में 'जहरीली' हवा के खिलाफ इंडिया गेट के पास सड़क पर उतरे लोग

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल




