New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ग्लोबल ट्रेड में अमेरिका द्वारा संरक्षणवादी रवैया अपनाये जाने और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली किए जाने के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 11:30 बजे तक के कारोबार के बाद Indian मुद्रा 38 पैसे की कमजोरी के साथ 88.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन Monday को Indian मुद्रा 88.31 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी.
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में Indian मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 88.41 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी. आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ पल के लिए रुपया ओपनिंग लेवल से 1 पैसे की मामूली रिकवरी करके 88.40 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया लगातार गिरते हुए अभी तक के सबसे निचले स्तर 88.71 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद रुपये ने 2 पैसे की मामूली रिकवरी जरूर की लेकिन मुद्रा बाजार में रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है.
मुद्रा बाजार के अभी तक के कारोबार में रुपया डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है. आज दोपहर 11:30 बजे तक के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 59.07 पैसे की कमजोरी के साथ 119.82 के स्तर पर पहुंचा हुआ था. इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया 66.18 पैसे की गिरावट के साथ 104.65 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था.
खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि रुपये की इस कमज़ोरी की मुख्य वजह अमेरिका के संरक्षणवादी उपाय हैं. अमेरिका ने एशिया के अन्य देशों की तुलना में Indian निर्यात पर ज़्यादा टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही नए आवेदनों के लिए एच-1बी वीजा का शुल्क भी बढ़ा दिया है. अमेरिका के इन दोनों कदमों से न सिर्फ भारत का एक्सपोर्ट कॉस्ट बढ़ गया है, बल्कि आईटी सेक्टर भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता हुआ नजर आने लगा है.
—–
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
राजमार्ग में भीषण भिड़ंत के बाद आग का गोला बने दो ट्रक, जिंदा जला चालक
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले` खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Abhishek Sharma: 'मै ज्यादा नहीं सोचता..', रन आउट के बाद शतक से चूकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते कही बड़ी बात
iPhone 17 Problems: नए आईफोन में झंझट ही झंझट! हजारों के फोन में आ रही ये 3 सबसे बड़ी दिक्कतें
Mahalaxmi Yantra : घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि? ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र, चमक जाएगी किस्मत