मथुरा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मथुरा जिले की हाइवे थाना पुलिस और एसओजी टीम ने sunday काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरदेव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गाेली लगने से घायल आराेपित काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगरौल जाट का निवासी हरदेव मथुरा गोवर्धन रोड पर सक्रिय है. खामिनी गांव के पास एफसीआई गोदाम क्षेत्र पर हुई मुठभेड़ में इनामी आराेपित हरदेव घायल हो गया. गिरफ्तार आराेपित के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), 56,00 रूपये नकद, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ-साथ चोरी किए गए लाइसेंस और आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरदेव अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर रात के समय पॉश कॉलोनियों में घूमकर ताला बंद मकानाें की रेकी करता है. माैका पाकर उन मकानाें को निशाना बनाकर चाेरी कर फरार हाे जाता है. आराेपित हरदेव के खिलाफ आगरा जनपद के विभिन्न थानों गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उस पर मथुरा के थाना हाईवे और कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. —————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक