बागपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले में काेतवाली क्षेत्र का एक वीडियो Saturday को सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें अधेड़ उम्र का व्यक्ति बुर्का पहने एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है. जब लोगों ने उसे इस हालत में पकड़ा, तो पहले उसका वीडियो बनाया और फिर उसे सार्वजनिक कर दिया. वहीं अधेड़ उम्र के व्यक्ति की पहचान तमीम अख्तर के रुप में स्थानीय लाेगाें ने की.
तमीम अख्तर का मकान मुस्लिम आबादी के बीच में हैं. उसकी बेटी आईएएस अफसर और West Bengal में तैनात है जबकि अधेड़ यहां पर सिलाई करके अपना जीवन यापन करता है. Saturday को उसे बुर्का पहने एक महिला के साथ अश्लील हरकते हुए पकड़ा गया. महिला और अधेड़ व्यक्ति दोनों ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें वहां से जाने दिया. इसी बीच दोनों का वीडियो सार्वजनिक हुआ. उस व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि लोगों को ठगना और उनकी सम्पत्तियों पर फर्जी तरीके से कागज बनवाकर कब्जा करना उसका पेशा है. आये दिन नई-नई बुर्के वाली महिलाओं को घर में बुलाता है. आस पड़ोस के लोग उसकी हरकतों से दुःखी हैं. कई बार समझाने के बावजूद वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसे सबक सिखाने के लिए Saturday काे पड़ोस के लोगों ने उस वक्त धावा बोला जब वो एक महिला के साथ रंगरेलिया मना रहा था.
इस मामले में कोतवाल दीक्षित त्यागी का कहना है कि अभी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत करता है तो कारवाई होगी. वीडियो की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना





