न्यूयॉर्क, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 2026-28 के कार्यकाल के लिए चुना गया है. भारत का यह सातवां कार्यकाल होगा. यूएनएचआरसी ने मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा को एक्स पर साझा किया है. भारत का तीन वर्ष का कार्यकाल अगले साल पहली जनवरी से शुरू होगा.
यूएनएचआरसी के एक्स पोस्ट के अनुसार, महासभा ने 2026-2028 के कार्यकाल के लिए मानवाधिकार परिषद के 14 सदस्यों का चुनाव किया है. यह सदस्य देश हैं- अंगोला, चिली, इक्वाडोर, मिस्र, एस्टोनिया, भारत, इराक, इटली, मॉरीशस, पाकिस्तान, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम.
महासभा की घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह चुनाव मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता दर्शाता है. हरीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत अपने कार्यकाल के दौरान इन लक्ष्यों के प्रति हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंने समर्थन के लिए सभी प्रतिनिधिमंडलों का आभार व्यक्त किया.
उल्लेखनीय 47 सदस्यों की मानवाधिकार परिषद संयुक्त राष्ट्र का एक प्रमुख निकाय है. यह विश्व में मानवाधिकारों को बढ़ावा और संरक्षण के लिए कार्यरत है. महासभा ने 2006 में परिषद का गठन किया था तब भारत को पहली बार चुना गया था.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल 5' की दिसंबर में शूटिंग होगी शुरू
पीड़ित छात्रा को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, जुटाए सबूत
2025 में बॉलीवुड और टीवी के सितारों का निधन: पंकज धीर सहित कई नाम शामिल
फर्रुखाबाद जिले में दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बर्न वार्ड सक्रिय
IPL 2026: 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स