बोकारो, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के समीप Monday की रात मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी अजय यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. विवाद के कुछ देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा,जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. इससे पहले कि सोनू कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी.फायरिंग में सोनू को तीन गोलियां पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है. मृतक सोनू आईआरबी में कार्यरत था और उसकी पोस्टिंग गिरिडीह में थी. वह छठ पर्व की छुट्टी में अपने घर आया हुआ था.हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बीजीएच पहुंचे. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं चास एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपित और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है.बताया जा रहा कि मुख्य आरोपित बलराम तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कई बार वह जेल जा चुका है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

सेमीकंडक्टर विवाद: कर्नाटक के मंत्री खड़गे बोले, भाजपा और असम सीएम मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे

गोवा में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू : 1 जनवरी 2026 अर्हता तिथि, घर-घर जाकर होगी गणना

श्री रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर: पशुराम भगवान ने की थी यहां शिवलिंग की स्थापना, ऋषियों की तपस्या से बना 'मुनिगिरी क्षेत्रम'

कृति खरबंदा के करियर का 'जादुई अनुभव', 'शादी में जरूर आना' ने बदल दी जिंदगी

2005 में दीपावली के दो दिन पहले दिल्लीवासियों ने देखा था सबसे खौफनाक मंजर, 60 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान





