अगली ख़बर
Newszop

बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैदल अकेली चल रही साध्वी, पहुंची अयोध्या

Send Push

अयोध्या, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

एक अकेली साध्वी बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पैदल करने के क्रम में मंगलवार को अयोध्या की सीमा में पहुंची. अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करके साध्वी काशी के लिए प्रस्थान करेगी. नितान्त अकेली पदयात्री साध्वी की हर संभव सहायता जगह जगह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, Indian जनता पार्टी और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता करते हैं. वे किसी कार्यकर्ता के घर ही भोजन और विश्राम भी कर रहीं हैं. यही लोग अगले पड़ाव तक पैदल साथ जाते हैं.

साध्वी सुमन पुरी का आश्रम महाकौशल में है. Gujarat से प्रारम्भ करके वे अब तक आठ ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर चुकी हैं.

सत्तीचौरा चौराहे के अयोध्या फेमिली रेस्टोरेंट पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह बल्ले, सुशील मिश्रा, वेद गुप्ता, विनय, कुलदीप, रामचंद्र, राजकुमार, पिंटू यादव, फागूराम,सीमा सिंह, श्रीप्रकाश, दयानंद पांडेय आदि ने साध्वी का स्वागत अभिनन्दन किया. दोपहर भोजन भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह बल्ले तथा रात्रि भोजन पिलखांवा में संजीव सिंह के आवास पर किया .

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें